कोसीकलां कोसीकला पुलिस ने धोखाधड़ी एवं जालसाजी से धनराशि के मामले में धारा 107 के तहत कुर्क की कार्रवाई की है अभीयुत बलराज सिंह पुत्र वैदसिह एवं उसकी पत्नी निवासी बिरहाना थाना कोसीकला द्वारा धोखाधड़ी एवं जालसाजी के माध्यम से अर्चित किया था न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 200 वर्ग गज भूमि की कुर्की की है