बनमनखी: मोंथा तूफान की मार: बनमनखी में बारिश से किसानों की कमर टूटी, खेतों में सड़ रही धान की फसल
बनमनखी:-मोंथा तूफान के प्रभाव से हो रही लगातार बारिश ने बनमनखी प्रखंड के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। पककर तैयार धान की फसल खेतों में गिर चुकी है और कई जगहों पर पानी भर जाने से सड़ने लगी है। किसानों की चिंता चरम पर है और मौसम के साफ होने की आस में वे आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं।