कासगंज: भड़पुरा गांव में गृह क्लेश के चलते 26 वर्षीय युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के लिए अलीगढ़ किया गया रेफर
कोतवाली सोरों क्षेत्र के भडपुरा गांव में गृह क्लेश के चलते एक 26 वर्षीय युवक देवेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया। वहीं युवक को गंभीर हालत में इलाज़ के लिए उसके ससुर ओमकार ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरो ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया है। जानकारी रविवार शाम 7 बजे मिली।