हरपालपुर थाना क्षेत्र में हरपालपुर-दहेलिया मार्ग पर कीरतपुर मोड़ के पास रविवार शाम राधा-कृष्ण मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दंपति की बाइक बजरी पर फिसल गई। हादसे में अभिषेक, उनकी पत्नी सीता और दो माह की पुत्री श्रष्टी घायल हो गए। एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी हरपालपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने अभिषेक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।