अवंतिपुर बड़ोदिया: दक्षिण अफ्रीका में कंजर्वेशन सॉल्यूशंस की टीम ने हेलीकॉप्टर से 45 हिरणों को पकड़ा, वीडियो वायरल
दक्षिण अफ्रीका की कंजर्वेशन सॉल्यूशंस की टीम एवं वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त अभियान में इमलीखेड़ा में बोमा पद्धति से आज अब तक 45 हिरण पकड़े गए बता दे कि यहां अभियान क्षेत्र में लगातार जारी है और किसानों को इस अभियान की अधिक मात्रा में खुशी है क्योंकि किसानों की फसल आए दिन नुकसान गए पहुंच रही थी परंतु यहां अभियान क्षेत्र में सफल हासिल हुआ है।