बिठूर में भीषण ठंड के कारण माघ पूर्णिमा का स्नान पर्व काफी फीका रहा। केवल ब्रह्मावर्त घाट पर कुछ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और दान-पुण्य की रस्म निभाई। पुजारी अमित शुक्ला ने शनिवार दोपहर 1:00 बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष ठंड अधिक थी जिसका साफ असर भक्तों की संख्या पर दिखा मुख्य घाट पर ही कुछ भक्त स्नान करते हुए दिखाई दिए अन्य घाट खाली रहे।