गोगुन्दा: पत्नी पर अवैध संबंध की शंका में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की, ओगणा पुलिस ने आरोपी को जंगल से किया गिरफ्तार
ओगणा थाना क्षेत्र में अवैध संबंध की शंका को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने एक बड़े हादसे का रूप ले लिया। प्रार्थीया रूपली बाई ने रिपोर्ट दी कि 23 नवंबर की रात उनके पति रता व छोटे देवर हिरा के बीच शराब के नशे में झगड़ा हुआ। हिरा ने अपनी पत्नी के साथ रता के अवैध संबंध की आशंका में लठ से हमला किया, जिससे रता को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। घायल रता ने इलाज नहीं लिया