शाहगंज: पिलकिछा घाट पर गोमती नदी में छोड़े गए दो लाख मत्स्य बीज
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत गुरुवार सुबह करीब 11 बजे शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने गोमती नदी के पिलकिछा घाट पर दो लाख मत्स्य बीज प्रवाहित किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड हैदराबाद द्वारा प्रायोजित रिवर रैंचिंग योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया।