गोलमुरी-सह-जुगसलाई: साकची पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल डालने को लेकर युवकों का हंगामा
साकची थाना क्षेत्र के जुबली पार्क गेट के पास पेट्रोल पंप में गुरुवार को जमकर हंगामा किया गया। 5:00 मिली जानकारी से कुछ युवक कार लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे। कार को काफी दूर खड़ा कर पाइप के सहारे पेट्रोल डालने की बात कही गई। उसके बावजूद भी पेट्रोल कर्मचारियों ने उनके कार में पेट्रोल डालने का काम शुरू किया। 49 लीटर तेल डाला गया। युवकों ने कहा और पेट्रोल डाल दीजिए।