खानपुर: इलमासनगर बाजार में डेंटल सर्जन, फिजिशियन और आई केयर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन
इलमासनगर बाजार स्थित बिहार ट्रडर्स के उपर प्रथम तल पर डेंटल सर्जन एवं फिजिशियन एंड आई केयर स्पेशलिस्ट अस्पताल का उद्घाटन शुक्रवार को दिन के 4 बजे डाक्टर जफर आलम काजमी आई स्पेशलिस्ट एवं जन सुराज नेता पूर्व जिला पार्षद वसीम राजा एवं RJD अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शोएब आजम ने संयुक्त रूप से फिता काट कर उद्घाटन किया। वही डॉक्टर खालिद बिन जफर एमबीबीएस फिजिशियन।