गुड़ामालानी: पायला कला सरहद में बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत, परिजनों में आक्रोश
गुड़ामालानी इलाके के सिणधरी पायला कला सरहद में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी हाथ से मेंबाइक सवार पायला कला निवासी युवक की मौत होगई। मृतक के पेरिनो ने आक्रोश में आकर कुछ घंटे तक हाईवेजाम किया। पुलिस ने समझाई और मृतक परिजनों ने बस चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। घटना शनिवार दोपहर 2:00 की है।