ग्वालपाड़ा: सरौनी कला गांव में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से तीन घर जले, 9 मवेशियों की मौत
ग्वालपाड़ा में तेज बारिश औऱ आंधी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन किसान की 9 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। इससे किसान सदमे में है। मौके पर पहुंची राजस्व टीम पंचनामा तैयार कर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बतादे कि ग्वालपाड़ा प्रखंड के सरौनी कला वार्ड नं0 14 में आकाशीय बिजली गिरने से तीन परिवार के घर जल गए और 9 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। सोमव