छपरा जिला में कालाजार मुक्त को लेकर WHO टीम के अधिकारियों द्वारा दहलीज डोजियर प्रिपरेशन की तैयारी को लेकर बैठक किया गया. पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया गया कालाजार उन्मूलन का वैज्ञानिक सबूत बनेगा डोजियर. विश्व संगठन टीम द्वारा गहन समीक्षा कालाजार को लेकर छपरा में किया गया. कालाजार बीमारी से ग्रसित मरीजों को चिन्हित करने का संकल्प लिया गया.