घिरोर शनिवार को मैनपुरी शिकोहाबाद रोड पर घिरोर में करहल तिराहे के समीप एक ट्रैक्टर व स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हुई जिससे स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया स्कार्पियो चालक बार-बार बचा घिरोर के डालगंज निवासी अखिलेश कुमार पुत्र राजेश कुमार अपनी स्कॉर्पियो से गोल चक्कर पर जा रहे थे