सोनीपत: जमानत पर आए युवक की हत्या, परिजनों ने नंबरदार के भतीजे पर लगाया आरोप
सोनीपत में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है युवा करीबन 2 महीने पहले करनाल जेल से जमानत पर बाहर आया था। सोमवार सुबह 10:00 बजे से आपकी जानकारी परिजनों का आरोप है कि गांव के बस अड्डे पर नंबरदार के भतीजे और उसके साथियों में बेटे पर हमला किया है। सर पर रॉड और डंडों से वार किए गए हैं। आंखों पर भी कई बार किए हैं। उसकी कार नाले में फसी मिली है। वही नंबरदार