निवास: ग्राम बिसौरा में दो बाइकों की टक्कर, जनशिक्षक की मौत, एक युवक गंभीर, जबलपुर रेफर
बुधवार की देर शाम निवास शहपुरा मार्ग के बीच निवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिसौरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया इधर दो बाईकों की जोरदार टक्कर होने से एक 55 वर्षीय जनशिक्षक राघवेंद्र तिवारी पिता स्व जगन्नाथ तिवारी ग्राम बिसौरा निवासी की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि अजय धुर्वे पिता नवल धुर्वे उम्र 35 वर्ष लगभग ग्राम बरेला के डोभी निवासी गंभीर रूप से घायल हुआ है