नगीना: बढ़ापुर में दुल्हेंडी पर खेले जाने वाला होली का जुलूस पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में शांति के साथ हुआ ससंपन्न
Nagina, Bijnor | Mar 25, 2024 होली का जुलूस बढ़ापुर में आज सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर मेंन बाजार होता हुआ काली के मंदिर पर पहुंचकर संपन्न किया गया है। पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में जुलूस निकाला गया। जिसमें हुरियारे एक दूसरे को रंग लगाकर मुबारकबाद दे रहे थे व डीजे की थाप डांस कर रहे थे।