अडकी: पाण्डुडीह निवासी बुद्धेश्वर मुंडा रेलवे लोको पायलट में नियुक्ति होने पर सम्मानित
आज दिनांक 09-11-2025 को अड़की प्रखंड के पाण्डुडीह गांव निवासी जगरनाथ मुंडा के सुपुत्र बुद्धेश्वर मुंडा जी ने रेलवे लोको पायलट में नियुक्ति होने पर तमाड़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह समाजसेवी, शिक्षाविद डॉ लखीन्द्र मुंडा ने साल उढ़ाकर सम्मानित कर बधाई दिया । साथ ही अध्य्यन कर रहे सभी छात्रों को पढ़ाई में मेहनत करने को लेकर प्रेरित किया ।