रंगरा चौक: साइबर अपराधियों ने दो बैंक खातों से 3.49 लाख रुपये उड़ाए
साइबर अपराधियों ने रंगरा ग्राम निवासी बिनोद कुमार जायसवाल के एक्सिस बैंक एवं यूको बैंक खाता से 3 लाख 49 हजार 994 रुपए 16 और 17 नवम्बर को उड़ा लिया है। पीड़ित खाताधारक ने नवगछिया साइबर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। जिसमें कहा कि मैं एक्सिस एवं यूको बैंक का खाताधारक हूं। साइबर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।