सबौर: सबौर कृषि विश्वविद्यालय युवाओं के कृषि ज्ञान को देगा पहचान, बिहार सरकार करेगी मदद
भागलपुर सहित राजभर में कई ऐसे युवा सहित अन्य लोग हैं जो कृषि में काफी रुचि रखते हैं यही नहीं वह कृषि एवं इससे संबंधित क्षेत्र में कौशल ज्ञान रखते हैं लेकिन मूल्यांकन एवं प्रमाणन नहीं होने के कारण उन्हें अकुशल समझा जाता है इस कारण उनके आइडिया सहित अन्य जानकारी को उचित फार्म पर आधिकारिक प्रयोग नहीं हो सकता है बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने एसे लोगों को बिहार