कांकेर: कांकेर के हाराडुला गांव में धर्मांतरित परिवार ने पुनः अपनाया हिंदू धर्म, ग्रामीणों ने किया पारंपरिक स्वागत
Kanker, Kanker | Oct 20, 2025 दीपावली के पावन अवसर पर जिले के ग्राम हाराडुला में एक धर्मांतरित परिवार ने पुनः हिंदू धर्म में वापसी की। वर्षों पूर्व इलाज के नाम पर धर्मांतरण करने वाले इस परिवार ने आज सोमवार को समाज और संस्कृति की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। गांव में आयोजित पारंपरिक स्वागत समारोह के दौरान ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में परिवार के सदस्यों के पैर धुलवाकर किया गया।