सागर नगर: दुर्गा सप्तमी पर विजयादशमी पर्व मनाया गया, सदर के कजलीवन मैदान में 41 फुट रावण का दहन, नरयावली विधायक शामिल
आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अदभुद संगम उस समय देखने को मिला जब सोमवार की रात्रि 8 बजे सदर के कजलीवन मैदान में 41 फुट रावण का दहन हुआ। भगवान श्री राम ने रावण की नाभि पर बाण चलाया उसके बाद पूरा मैदान जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। वहीं मैदान में मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे से रावण वध के उस क्षण को कैद किया और सोशल मीडिया में साझा कर इसे यादगार पल बना...