भरनो: पड़हा समिति ने प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के अंदर लगे जतरा शक्ति खूंटा को स्थानांतरित किया
Bharno, Gumla | Nov 4, 2025 प्रखंड मुख्यालय के पहरूडीपा स्थित नवनिर्मित प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के अंदर लगे जतरा शक्ति खूंटा को पड़हा समिति के अध्यक्ष लधूवा उरांव के नेतृत्व में सामाजिक अगुवाकारो एवं पहान पुजारो द्वारा विधिवत पूजा पाठ कर हटाकर उसे स्टेडियम के बाहर शिफ्ट किया गया।जतरा शक्ति खूंटा लगे होने के कारण उक्त स्टेडियम का निर्माण पूर्ण हो जाने के बावजूद भी इसका उद्घाटन नहीं हुवा।