मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल स्थित पिंकू भगत के जनरल स्टोर में बीती रात दिवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और दुकान से लगभग दस हजार रुपये नकद के साथ-साथ कॉपी, कलम, चॉकलेट, साबुन, सर्फ, खिलौने तथा खाने-पीने की विभिन्न वस्तुएं चुरा लीं।