बायतु: पाटोदी क्षेत्र के सांगरानाड़ी निवासी बरकत खान की हत्या की घटना की बायतु विधायक ने कड़े शब्दों में निंदा की
Baytoo, Barmer | Sep 15, 2025 पाटोदी क्षेत्र के सांगरानाड़ी निवासी बरकत खान की हत्या की घटना की बायतु विधायक हरीश चौधरी जी ने सोमवार रात 8:30 बजे कड़े शब्दों में निंदा की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखापाटोदी क्षेत्र के सांगरानाड़ी निवासी बरकत ख़ान की हत्या की ख़बर अत्यंत दुखद है। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ और पुलिस प्रशासन से मांग करता हूँ कि इस घटना...।