मरवाही: सिवनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गैंग को धर दबोचा, 3 चोरों को किया गिरफ्तार, 3 बाइकें की गईं जब्त
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के चौकी सिवनी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। तीन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की बाइकें बरामद की गईं। जिला पुलिस प्रशासन ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि यह कार्रवाई पीड़ित कमल सिंह ओट्टी की शिकायत पर हुई, जिनकी बाइक 7 जनवरी को निमधा से चोरी हो गई थी।