मांट: कार्तिक पूर्णिमा पर राधा रानी मानसरोवर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
Mat, Mathura | Nov 5, 2025 मांट के निकट राधा रानी मानसरोवर में कार्तिक पूर्णिमा का यहां विशेष महत्व माना जाता है,कार्तिक पूर्णिमा पर यहां विशाल मेला का आयोजन किया गया,स्थानीय भाषा में इसे अन्नकूट मेला भी कहा जाता है। वुधवार की दोपहर तीन बजे तक यहां दर्जनों स्थानों पर अन्नकूट प्रसाद वितरित किया गया,श्रद्धालुओं ने राधा रानी को सोन हलवा, मिश्री,मिठाई आदि का प्रसाद अर्पित किया।