फलका: शारदीय नवरात्रि पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तर अमोल की बच्चियों ने प्रस्तुत की मां दुर्गा की झांकी
Falka, Katihar | Sep 29, 2025 नवरात्रि के मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तर अमोल में मां दुर्गा की बच्चियों ने प्रस्तुत की झांकी। क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तर अमोल में शारदीय नवरात्र के अवसर परबच्चियों द्वारा मां दुर्गा के रूपों की झांकी एवं लोक नृत्य झिझिया एवं डांडिया का आयोजन किया गया।अवसर पर विद्यालय के बच्चियों के द्वारा यह आयोजन प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में हुआ