बोध गया: दिल्ली: लालकिला के पास बम धमाके के पीड़ितों के लिए महाबोधी मंदिर में बीटीएमसी ने की प्रार्थना
Bodh Gaya, Gaya | Nov 11, 2025 दिल्ली के लालकिला के समीप हुए बम ब्लास्ट की घटना हुई मौत और पीड़ितों के लिए बोधगया के महाबोधी मंदिर विशेष पूजा अर्चना की गई।बीटीएमसी सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने मंगलवार की दोपहर 12 बजे बताया कि घटना में 13 लोगों की जान चली गई।महाबोधी मंदिर परिसर में बटर लैंप हाउस में बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा विश्वशांति के लिए सूतपाठ किया।