समाजसेवी बनवारी महतो की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l समाजसेवी बनवारी महतो की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को ग्राम सोसोडीह, तमाड़ (रांची) में श्रद्धांजलि सभा सह भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित की गई। स्व बनवारी महतो खासकर अपने कुड़मी समाज के लिए 1982 (आदिवासी कुड़मी समाज संगठन) से लगातार कुड़मी समाज हित में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे l