गोराडीह: मोहनपुर गांव में पीस सेंटर परिधि द्वारा गांधी जयंती पर युवा संवाद का आयोजन
भागलपुर जिला के गोराडीह प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव में 2 अक्टूबर गांधी जयंती अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर भागलपुर , पीस सेंटर परिधी की ओर से युवाओं के साथ संवाद किया गया . संवाद का विषय था " समता के लिए अहिंसक प्रतिरोध " . गांधी को फूल माला , प्रार्थना और भजन से आजाद कर विचार और संघर्ष के धरातल पर उतारने की जरूरत है . डॉ लोहिया मठी,