पथरगामा: पथरगामा में अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर से हुई दुर्घटना, माइनिंग पदाधिकारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
पथरगामा थाना क्षेत्र के माल निस्तार ग्राम में विगत दिनों हुई अवैध बालू लोग ट्रैक्टर से दुर्घटना के मामले में सोमवार को 9:00 बजे दिन में जिला माइनिंग पदाधिकारी गोड्डा सनी कुमार ने पथरगामा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई है। इस समय में थाना प्रभारी पथरगामा मनोहर कुमार ने बताया कि जिला माइनिंग पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर