सहारनपुर: श्री बाला जी घाट पर 111 वर्षीय संत बेराबाबा का आगमन, भक्तों ने सेवा भंडारे का आयोजन किया
बेराबाबा ने 11 नम्बर फाटक, वृंदावन तपोवन आश्रम में 90 वर्षों तक निरंतर गौसेवा, संतसेवा और गुरु-निष्ठ तपस्या में जीवन व्यतीत किया। वे महंत अयोध्यादास जी महाराज के कृपापात्र एवं श्री बाला जी घाट के महंत बाबा रामदास जी के गुरु हैं। मंगलवार शाम 5:00 बजे संबंधित जानकारी दी गई।