कायमगंज: गांव बिराहिमपुर जागीर निवासी महिला को बकरी को खेत से निकालने पर दबंगों ने पीटा, सीएचसी में भर्ती
कायमगंज कोतवाली के गांव बिराहिमपुर जागीर निवासी महिला सुषमा देवी पत्नी सर्वेश के खेत में एक बालक बकरी चरा रहा था। तभी महिला ने बकरी को खेत से बाहर निकाल दिया और विरोध जताया। बालक ने घर जाकर अपने परिजनों से शिकायत कर दी। कि महिला ने उसे और बकरी को मारा पीटा है। बालक की बात सुनकर उसके परिजन आक्रोशित हो गए। वह सीधे खेत पर पहुचे और महिला सुषमा देवी को पीट दिया।