भोपाल से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जा रहे कार सवार के साथ सोनकच्छ बायपास पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि करीब तीन बजे भोपाल से उज्जैन जा रही एक आल्टो कार, सोनकच्छ बायपास के पास पहुंची ही थी कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने लगे दोनों एयरबैग खुल गए, बड़ा हादसा टला।