निघासन: सिंगाही मुक्तिधाम के पास मेला देखने जा रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, 3 बच्चे घायल
लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत निघासन-सिंगाही मार्ग पर मुक्तिधाम के पास बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। सिंगाही मेला देखने जा रहे दो दोस्तों की मार्बल लदे ट्रक से टकराने पर मौत हो गई, जबकि तीन मासूम बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ा ट्रक ओवरलोड था और उसके मार्बल स्लैब बाहर निकले हुए थे।