मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टीकम ने मंगलवार शाम 5 बजे शाहपुर स्थित एकलव्य विद्यालय में बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने विद्यालय में निरीक्षण के दौरान बच्चों को हरी-सड़ी सब्जियाँ और निम्नस्तरीय भोजन परोसे जाने की शिकायत दर्ज कराई, जिसे उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य और विद्यालय प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया।