मिर्ज़ापुर- ठंड के कारण उड़ान भरते समय एक गरुड़ पक्षी गांव में जा गिरा, किसानों ने उसे ठंड से बचाने के लिए कंबल ओढ़ाया और अलाव के पास रखा, दो किसान गरुड़ को अपने घर ले आए जिससे उसे राहत मिली, वन विभाग की टीम अब गरुड़ की सुरक्षा और देखभाल के लिए पहल कर रही है