गड़हनी पुलिस ने अगिआंव से नवजात शिशु बेचने मामले में साजिशकर्ता डॉक्टर दिलीप के साथ दो और को पिरो व औरंगाबाद के गोह से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहले भी इस मामले में चार को जेल भेजा जा चुका है। बता दे कि 8 दिसम्बर को अगिआंव नारायणपुर निवासी खुशबू देवी के नवजात शिशु को उसके सास के द्वारा पड़ोसी के हाथों बेच दिया गया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज था।