अनूपशहर: अनूपशहर स्थित जेपी स्कूल में मिनी मैराथन साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
अनूपशहर स्थित जेपी विद्या मंदिर में इंटर हाउस मिनी मैराथन साइकिल प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में विभाजित किया। कक्षा 3-5, कक्षा 6-8, कक्षा 9-12 वर्ग में वितरित कर प्रत्येक श्रेणी में विद्यालय के सभी हाउस सतलुज, यमुना, गंगा और कावेरी से दो-दो छात्रों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या नीना चतुर्वेदी द्वारा की गई। जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर की।