शाहनगर: शाहनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाबालिग की मौत का जिम्मेदार सलाखों के पीछे
शाहनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने आज सोमवार दोपहर 1 बजे जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों चौपरा में एक नाबालिग द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। मामले की विवेचना करते हुए शाहनगर पुलिस ने 28 सितंबर को आरोपी को शाहगढ़ से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे पवई न्यायालय में पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए।