भगवा नगर से दो बाईक चोरी का मामला सामने आया है। भगवा नगर निवासी यश अजय जायसवाल ने बताया कि घर के बाहर लॉक कर खड़ी की थी जो चोरी हो गई। उन्होंने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। ओर बताया कि मैने अपनी बाइक पलशर जिसका कलर ब्लैक ब्ल्यू था, जिसे लॉक कर घर के बाहर खड़ी की थी जब मम्मी ने देखा तो बाईक अपनी जगह नहीं थी वहीं एक ओर बाईक जो रितेश यादव की है चोरी हो गई।