रन्नौद: ढोंगरन अकाझिरी: घर में बकरी घुसने पर दो लोगों ने युवक के साथ की मारपीट
फरियादी प्रकाश आदिवसी उम्र 35 साल निवासी ग्राम ढोंगरन अकाझिरी ने पुलिस को बताया की रात करीब 7.30 बजे की बात है मैं अपने घर के बाहर बैठा था।तभी हमारे गांव का दिलीप आदिवासी व धनीराम आदिवासी आये और बोले कि तेरी बकरी मेरे घर मे क्यो आई।इसी बात को लेकर मुझे मां बहन की अश्लील व गंदी गाली देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो लाठी से हमला कर दिया।