कानपुर: नगर निगम की बैठक में गृह कर को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा, बैठक के दौरान महापौर प्रमिला पांडे की तबीयत बिगड़ी
नगर निगम की बैठक में मंगलवार 1.30 बजे गृहकर को लेकर पार्षदों ने हंगामा किया और ब्याज माफी की मांग की। इसी दौरान महापौर प्रमिला पांडेय की तबीयत खराब होने पर उन्होंने बैठक स्थगित कर दी। भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित भी बढ़े गृह कर का विरोध करते हुए ब्याज माफ करने की मांग की है। हंगामा के दौरान महापौर की तबीयत बिगड़ी और परसों तक के लिए बैठकस्थगित कर दी