करैरा एनएच 27 शिवपुरी झांसी हाइवे आईलव तिराहे के पास सोमवार सुबह 8 बजे के लगभग घना कोहरा छाने की वजह से आगे जा रहे चलते ट्रक में पिकअप वाहन पीछे से जा टकराई है जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन गंगटोक राजस्थान से खीरा भरकर झांसी मंडी जा रही थी करैरा पहुंचते ही टकरा गई फिर एनएच 27 की क्रेन वाहन से टूचिंग कर हटाया गया फिर दूसरी पिकअप वाहन से बांधकर ले जाया गया ।