झुंड से बिछड़े जंगली हाथी का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी ने बुधवार को शाम के 4:30 बजे बारादोहर गांव मे घुसकर खेत में लगे फसलों को बर्बाद करने के साथ गांव के महंगू गंजू के घर को ध्वस्त करने के साथ एक मवेशी को कुचलकर मार दिया। हाथी के उपद्रव से गांव के लोगों में दहशत कायम हो गया है। वही वन विभाग की टीम हाथी को भगाने के लिए कोई भी कार्य नहीं कर रही