सरीला: बौखर गांव में महिला की बंधक बनाकर हत्या, गला घोटा, हाथ पीछे से बंधे मिले, मृतका सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर थी
सरीला तहसील के जरिया थाना क्षेत्र के बौखर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बौखर गांव की निवासी महिला की उसके घर में बंधक बनाकर निर्मम हत्या कर दी गई है। सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 50 वर्षीय ललिता पत्नी नंदराम के रूप में हुई है।