सिवान: खुदाई बारी में पटाखा जलाने के दौरान 6 वर्षीय बच्ची झुलसी, इलाज जारी
Siwan, Siwan | Oct 22, 2025 सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खुदाई बारी में बुधवार को पटाखा जलाने के दौरान 6 वर्षीय अफसाना खातून गंभीर रूप से झुलस गई, घटना के बाद आनन फानन में बुधवार 2:30 इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अफसाना खातून आसपास में पड़े पटाखा को इकट्ठा करके उसका बारूद निकाल कर जल रही थी, इसी दौरान वह फट गया औ