पत्थलगांव: लुड़ेग-तपकरा जर्जर मुख्य मार्ग को बारिश के बाद बनाना होगा शुरू, जानकारी दी PWD के अधिकारी मोचन प्रसाद कश्यप ने
तपकरा लुड़ेग तक जाने वाली सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है , 50 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को दो से तीन घंटे तक का समय लग रहा है । रोड में डामर कम गड्ढे ज्यादा दिखने लगे हैं , बरसात की वजह से गढ्ढों में पानी भर जाता है जिससे आने जाने वाले बाइक सवारों को अब एक्सिडेंट का खतरा बन गया है। यह जानकारी PWD की अधिकारी बुधवार की शाम 5 बजे दी है।