सासाराम: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए SST और FST टीमों को मिला प्रशिक्षण
Sasaram, Rohtas | Sep 15, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025: SST व FST टीमों को मिला प्रशिक्षण। जिला प्रशासन ने सोमवार को शाम 5:00 बजे से बताया कि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा 15 सितंबर को समाहरणालय रोहतास स्थित डीआरडीए सभागार में Static Surveillance Team (SST) और Flying Squad Team (FST) को प्रशिक्षण दिया गया।